Management Team

Latest Activity

Member

About Us

उद्देश्य :- 1. कानूनी शिक्षा, विधिक साक्षरता, सामान्य शिक्षा की जानकारी जन-जन तक पहुंचाना, स्कूल का संचालन करना ।
2. रोजगार परक योजना की जानकारी जन सामान्य को देना, महिला-पुरूष के लिये योजना चलाना, कार्यशाला का आयोजन करना। कौशल विकास योजना का संचालन, महिला रोजगार प्रोत्साहन की योजना चलाना ।
3. महिला, बच्चों व बुजुर्गों पर हो रहे अत्याचार पर कार्यवाही करना, सुलह केन्द्र का संचालन करना ।
4. झूठे आपराधिक प्रकरण के खिलाफ लोगों को जागरूक करना, तथा पीड़ित को न्याय दिलाना।
5. वृक्षारोपण, पर्यावरण व औद्योगिक समस्याओं के लिये लोगों को जागरूक करना तथा कार्य करना।
6. भ्रष्टाचार निरोधक जागरूकता कार्यक्रम चलाना ।
7. चिकित्सकीय शिविर, स्वच्छता अभियान, विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन सांस्कृतिक व खेल के प्रति लोगों को जागरूक करना ।
8. राज्य सरकार व केन्द्र सरकार की योजनाओं की जानकारी जन-जन तक पहुंचाना।


READ MORE

President Message

प्रिय मित्रों,
मानव अधिकार नागरिक का जन्मसिद्ध वह अधिकार है,जिसके बिना समानता: कोई भी व्यक्ति अपने व्यक्तित्व का पूरा विकास नहीं कर सकता।इसलिए भारत का संविधान अध्याय 3 में निहित मौलिक अधिकारों के माध्यम से लोगों के लिए मानव अधिकारों की गारंटी देता है।
आप सभी दृढ़ संकल्प लीजिए की बिना किसी भेदभाव के हमेशा सभी के मानव अधिकारों का संरक्षण एवं संवर्धन करेंगे तथा प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से कृत्यों,शब्दों,अथवा कर्मों से किसी के मानव अधिकारों का हनन नहीं होने देंगे।
(PROTECTION OF HUMAN RIGHTS ACT 1993)
मा.सी0एस0चौहान(अधिवक्ता-छ. ग.हाई कोर्ट बिलासपुर) प्रदेश अध्यक्ष

मा.सी. एस. चौहान
(अधिवक्ता-छ. ग.हाई कोर्ट बिलासपुर) प्रदेश अध्यक्ष

State General Secretary

प्रिय सम्मानित गण,
मानव अधिकार जन जागरण फाउंडेशन द्वारा जन हित के कार्य जो उनके अधिकार के रक्षा के लिए बना है। अपने जिम्मेदारी के लिए सजग है। अनुसूचित क्षेत्रों से प्रतिभाओं को खोजकर आगे बढावा देने के लिए हर संभव प्रयास किया जायेगा। आज के समय में शिक्षा महत्वपूर्ण है, संस्था द्वारा वर्तमान समय में 25 प्रतिभावान छात्र/ छात्रा को अच्छे विद्यालय में शिक्षा प्राप्त करने हेतु छात्रावास व्यवस्था कर रहा है,आने वाले समय में छात्रों की संख्या और सुविधा बढाई जायेगी।

मा.ए.आर.साव(वरिष्ठ पत्रकार)
प्रदेश महासचिव

Our Objective

नि:शुल्क चौपाल कार्यशाला

नि:शुल्क चिकित्सा शिविर

पारिवारिक सुलह केंद्र का संचालन

जल बचाओ जीवन बचाओ

रक्तदान महादान

नि:शुल्क कानूनी सलाह

Youtube Video

Gallery

Testimonials

Donate