Our Objective

नि:शुल्क चौपाल कार्यशाला

भारत में अधिकतर जनसंख्या ग्रामीण क्षेत्र में निवास करते हैं,आप सब जानते है की ऐसे क्षेत्र में बहुत कम पढ़े लिखे होते हैं,इसलिए ऐसे क्षेत्र में चौपाल के माध्यम से वरिष्ठ अधिनियम 2007 एवं शासन के समस्त योजनाएं के बारे में लोगों को बताया जाता है। ताकि उस योजना का लाभ लेते हुए नागरिक स्वयं का विकास कर सके

नि:शुल्क चिकित्सा शिविर

हर प्राणी का मुख्य धन स्वास्थ्य होता है,क्यों की स्वास्थ्य ठीक नहीं रहने पर हर चीज बेकार है इसलिए शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर लगाकर लोगों की मदद किया जाता है,ताकि स्वास्थ्य जीवन जी सके

पारिवारिक सुलह केंद्र का संचालन

इस रोजमर्रा की जिंदगी में परिवार के लोग एक दूसरे को समय नहीं दे पा रहे,जिससे एक दूसरे के मन में खटास एवं विवाद उत्पन्न हो जाता है, ऐसे मामलों को संस्था शांति पूर्वक व संवेदनशील ढंग से निराकरण करता है

जल बचाओ जीवन बचाओ

पृथ्वी पर जीवन के लिए जल का होना बहुत ही आवश्य है क्योंकि जल भी वायु के तरह ही मानव जीवन के लिए बहुत ही जरूरी है। सभी जीवित जीव फिर चाहे वह मनुष्य हो या फिर दूसरे जीव-जन्तु हो या पेड़ पौधे सभी अपने जीवन के लिए ताजे पानी पर निर्भर करते हैं। इसी जल बचाओ पृथ्वी बचाओ विषय पर हमने आप के लिए छह निबंध तैयार किये हैं, जोकि आपके काफी काम आयेंगे। इसके साथ ही इन निंबधों में जल संरक्षण के तरीकों और आवश्यकता के विषय में भी बताया गया है। इन निबंधों को तैयार करते वक्त इसमें हमें जल सरक्षण की आवश्यकता क्यों है? तथा जल संरक्षण के लिए चलाये जाने वाले अभियान, जल संरक्षण का महत्व जैसे विषयों को ध्यान में रखा है।

रक्तदान महादान

इस भाग दौड़ की जिंदगी में कभी भी किसी के साथ कुछ भी अनहोनी हो सकता है, इसलिए जीवन रक्षा के लिए बिना भेद भाव के संस्था नि:शुल्क ब्लड डोनेट करता है।
 

नि:शुल्क कानूनी सलाह

यह संस्था का मूल ढांचा तीन वर्गों से मिलकर बना है,अधिवक्ता,पत्रकार और समाज सेवक जिसमें मुख्य भूमिका के रूप में अधिवक्ता आता है,इस संस्था में लोवर कोर्ट अधिवक्ता, सेशन कोर्ट अधिवक्ता,हाई कोर्ट अधिवक्ता,सुप्रीम कोर्ट अधिवक्ता एवं माननीय रिटायर्ड जज साहब लोगों के द्वारा कानूनी सलाह पीड़िता को नि:शुल्क दिया जाता है।